Heavy Rain Damages Main Road in Kushinagar Villagers Demand Urgent Repairs बारिश से क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित सड़क, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHeavy Rain Damages Main Road in Kushinagar Villagers Demand Urgent Repairs

बारिश से क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित सड़क

Kushinagar News - कुशीनगर के पतीलार गांव से जटहां बाजार जाने वाला मेन सड़क भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत की मांग की है, अन्यथा भविष्य में और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 4 Oct 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित सड़क

कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के पतीलार गांव से जटहां बाजार जाने वाला मेन सड़क बुधवार रात को हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे दर्जनों गांवों के चार पहिया सहित बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने अविलंब मरम्मत की मांग की है। विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत घूरछपरा से जटहां बाजार मेन मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा निर्मित है। इस मार्ग से बलकुड़िया, माधोपुर, सिसहन, नरहरिया, गंभीरछपरा, पुर्नहा बुजुर्ग, पतीलार, कंठीछपरा, लुकपुर, पकहा सहित दर्जनों गांवों के लोगों का प्रतिदिन बाजार करने आना जाना रहता है । बुधवार की रात हुई भारी बारिश से पतीलार गांव के सामने सड़क क्षतिग्रस्त हो गया।

मेन सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसका शीघ्र मरम्मत नहीं किया गया तो पुनः बारिश होने पर ये मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। गांव के ग्राम प्रधान भोला चौधरी, आनंद राय, सत्येन्द्र, रविंद्र प्रताप यादव, श्रीनिवास गिरि, सुबास गिरि, अमर प्रताप आदि ने अविलंब मरम्मत की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।