Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरHealth Department Administers Anti-Filaria Drugs to DM in Kushinagar Campaign

कुशीनगर डीएम को खिलाई फाइलेरियारोधी दवा

कुशीनगर में फाइलेरिया से बचाव के अभियान के अंतिम चरण में स्वास्थ्य विभाग ने डीएम को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई। डीएम ने लोगों से भी दवा लेने की अपील की। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान 10 अगस्त...

कुशीनगर डीएम को खिलाई फाइलेरियारोधी दवा
Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 1 Sep 2024 07:13 AM
हमें फॉलो करें

कुशीनगर। फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतिम चरण में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएम को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई। डीएम ने दवा खाने के बाद जनपद के लोगों से भी अपील किया कि जो लोग अब तक दवा नहीं खाए हैं, वे दवा अवश्य लें। क्योंकि यह फाइलेरिया (हाथी पांव) से बचाने में पूरी तरह कारगर है। जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां डीएम को फाइलेरियारोधी दवा डाई ईथाइल कार्बामेजीनसिट्रेट एवं अलबेंडाजोल की दवा खिलाई। जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर 10 अगस्त से 02 सितंबर तक जिले में एमडीए अभियान चलाया जा रहा है।

सरकार की मंशा इस बीमारी का उन्मूलन करना है। डीएम ने जनपद के लोगों से अपील किया कि दवा खिलाने के लिए जब भी टीम दरवाजे पर जाए तो दवा का सेवन जरुर करें। इसे साल में सिर्फ एक बार लेना है। फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। यह बीमारी किसी को न होने पाए, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक डॉ. पिंकेश कुमार राय, नितिन नायर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें