Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsGond society 39 s support to SP Akhilesh will make CM

गोंड समाज का सपा को समर्थन, अखिलेश को बनाएगा सीएम

Kushinagar News - कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 27 Dec 2021 10:10 AM
share Share
Follow Us on
गोंड समाज का सपा को समर्थन, अखिलेश को बनाएगा सीएम

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम

समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोंड की अध्यक्षता में जनसंदेश रथ यात्रा रविवार को पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में पूरा प्रदेश का गोंड समाज सपा को समर्थन देकर अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिये मन बना लिया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए जन संदेश रथ यात्रा जिलेवार भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में सपा जिला पार्टी कार्यालय पर रथ पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा नीत केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में किसी भी समाज का भला नहीं होने वाला है। महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है। आगामी विधान सभा चुनाव में गोंड समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने सपा को समर्थन देकर अखिलेश यादव को सीएम बनाने का मन बना लिया है। एमएलसी रामअवध यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री जावेद इकबाल, जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, बाल कृष्ण मिश्रा आदि ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में जुटने के लिये आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव शुकुरुल्लाह अंसारी ने किया। इस मौके पर सुरेश, घनश्याम यादव, कैसर जमाल टीटू, पंकज, उदय नारायण गुप्त, हरीश कुमार राणा, अरविंद कुमार, मनोज, वीरेंद्र गौड़, दिग्विजय नाथ गोंड, हैदर अली राईन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें