ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरगांव की महिलाओं के साथ मिट्टी लाने गई थी बच्‍ची, गंवाई जान

गांव की महिलाओं के साथ मिट्टी लाने गई थी बच्‍ची, गंवाई जान

कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसडीला में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्ची की मिट्टी खोदते समय अड़ार में दबकर घायल हो गई। घायल को सीएचसी रामकोला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित...

गांव की महिलाओं के साथ मिट्टी लाने गई थी बच्‍ची, गंवाई जान
Ajayहिन्‍दुस्‍तान टीम ,कुशीनगर Wed, 01 Apr 2020 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसडीला में मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्ची की मिट्टी खोदते समय अड़ार में दबकर घायल हो गई। घायल को सीएचसी रामकोला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थाना क्षेत्र ग्राम सभा बसडीला में मंगलवार को दिन में गांव की कुछ औरतें मिट्टी लेने गईं थी। उन्हीं सब के साथ खुशुरू अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री मोहिनी भी मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खोदते समय ऊपर से मिट्टी का अड़ार गिर गया जिसमें एक महिला व मोहिनी दब गई । घायलों को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी रामकोला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें