निःशुल्क कोर्स के लिये 15 सितंबर तक आईटीआई में करें आवेदन
Kushinagar News - कुशीनगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के लिए निःशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स चार माह का होगा और इसमें ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए 50 सीटें...

कुशीनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के लिए रोजगारपरक निःशुल्क शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया कि यह कोर्स चार माह की अवधि का होगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना में ऑटोमोटिव सेक्टर (इलेक्ट्रिक व्हीकल असेम्बली ऑपरेटर) के लिए 25 सीटें निर्धारित की गई हैं। वहीं, कसया स्थित संस्थान में ऑटोमोटिव सेक्टर (ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर - मैनुअल एंड रोबोटिक्स) के लिए भी 25 सीटों पर आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान में संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिये 15 सितंबर शाम 3 बजे तक संपर्क करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




