नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल
Kushinagar News - कुशीनगर, हिटी। तमकुहीराज कस्बे में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दिन के तीन

कुशीनगर, हिटी। तमकुहीराज कस्बे में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दिन के तीन बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा। इसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉ. गौरव यादव एमबीबीएस, एमडी, न्यूरो साइकेट्रिक मरीजों का निशुल्क इलाज करेंगे। अगर किसी को मानसिक रोग, नसों से संबंधित समस्या, माइग्रेन, सेक्स संबंधित दिक्कत, डिप्रेशन, सिर दर्द, पैनिक डिसऑर्डर, हिस्टीरिया की बीमारी है तो सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नि:शुल्क शिविर में सिजोफ्रेनिया, डिमेंशिया, अधकपारी, याददाश्त में कमी, आत्महत्या का विचार आना, घबराहट, बेचैनी, नकारात्मक सोच, कमर व घुटनों में दर्द आदि का इलाज किया जाएगा। नशे की लत, बार-बार बेहोश हो जाना, देवी का सवार हो जाना, मिर्गी के झटके आना, हाथ पैर में झनझनाहट के मरीज भी नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का लाभ उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




