ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरबाइक पर पेड़ गिरने से चार वर्षीय मासमू की मौत

बाइक पर पेड़ गिरने से चार वर्षीय मासमू की मौत

सिसवा नाहर, हिन्दुस्तान संवाद। तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्रामसभा तरयासुजान...

बाइक पर पेड़ गिरने से चार वर्षीय मासमू की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरSun, 22 Jan 2023 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

सिसवा नाहर, हिन्दुस्तान संवाद।

तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्रामसभा तरयासुजान के खलवा टोला में शनिवार को बाइक पर पेड़ गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। मासूम अपने दादा के साथ बाइक पर बैठकर गांव के समीप खेत में स्थित पेड़ देखने गया था। उसकी मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

तरयासुजान के खलवा टोला में शनिवार को सुबह गांव से कुछ दूरी पर खेत में स्थित ग्रामवासी नंदकिशोर पटेल का सागौन का पेड़ काटा जा रहा था। काटे जा रहे पेड़ को देखने के लिए नंदकिशोर बाइक से खेत में जा रहे थे। इस दौरान उनका पोता चार वर्षीय ओमजी पुत्र उदयभान पटेल भी बाइक पर बैठकर साथ जाने के लिए जिद करने लगा। इस पर नंदकिशोर ने अपने पोते को भी बाइक पर बैठाकर कट रहे पेड़ के पास पहुंच गये। वे ज्यों ही पेड़ के समीप पहुंच बाइक खड़ा किए तब तक पेड़ बाइक पर गिर पड़ा, जिसमें नंदकिशोर पटेल और ओमजी दब गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। ओमजी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ब्लड का रिसाव होने लगा। आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। वहां स्थिति गंभीर होता देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज ले जाया गया, जहां पहुंचते ही मासूम की मौत हो गई। उसके मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने कोहराम मच गया उसकी मां रो रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें