कुशीनगर में आग नेे मचाई तबाही, वृद्ध जिंदा जले, भारी नुकसान
कुशीनगर नगरपालिका के महंत अवेद्यनाथ नगर वार्ड में एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। बकरियां, नकदी, जेवर, खाद्यान्न और एक बाइक जलकर राख हो गया। मंगलवार की रात में वार्ड...

कुशीनगर नगरपालिका के महंत अवेद्यनाथ नगर वार्ड में एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। बकरियां, नकदी, जेवर, खाद्यान्न और एक बाइक जलकर राख हो गया।
मंगलवार की रात में वार्ड महंत अवेद्यनाथ नगर (डुमरी) के दक्षिण हजरत अंसारी की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गयी। लोगों को उसकी जानकारी हुई तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग में हजरत की पत्नी के बुजुर्ग मामा अमीन अंसारी निवासी सलेमगढ़ घिर गए। झुलसने से उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा 5 बकरियां भी जलकर मर गयी। घर में रखी नई बाइक, अनाज, कपड़े व नकदी जल गई। लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड दल के जवानों ने झोपड़ी की आग बुझाई।
पीड़ित हजरत ने बताया कि आग में बहू शहनाज, पत्नी भगिनी, बेटी सेहरा खातून के सोने व चांदी के करीब दो लाख मूल्य के गहने, आवास योजना के मिले एक लाख बीस हजार नकद, नई बाइक व खाद्यान्न जल गए। सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय पहुंचकर क्षति का जायजा लिया और अग्नि पीड़ित परिवार को हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखपाल श्रीनिवास सिंह ने भी आग से हुई क्षति का आंकलन कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
