जटहां बाजार के माघी कोठिलवा में दिखा एक और तेंदुआ
Kushinagar News - कुशीनगर के माघी कोठीलवा गांव में एक और तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। शुक्रवार को एक तेंदुआ मृत पाया गया था, जिसका पोस्टमार्टम चल रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए की लोकेशन ढूंढने में...

कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खंड के गांव माघी कोठीलवा के बलुआ धूमनगर में बिहार सीमा पर एक पोखरे के पास एक और तेंदुए के चहल कदमी से ग्रामीण भयभीत हैं । शुक्रवार को सुबह इसी इलाके के दोपही में एक तेंदुआ मृत पाया गया था। जिसे वन विभाग ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी रिपोर्ट अभी वन विभाग को नहीं मिली है। तब तक एक और तेंदुए के दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। शनिवार को बलुआ धूमनगर में ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच कर जांच की और तेंदुए की लोकेशन तलाशने में जुटी है। काफी दिनों से माघी कोठीलवा, कंठीछपरा, जरार, किन्नर पट्टी सहित आस पास के क्षेत्रों में तेंदुए की चहल कदमी की सूचना थी। तेंदुए ने कई कुत्तों व बकरियों का शिकार बना लिया था। वन विभाग की टीम ने कई दिनों जांच के बाद उसे फंसाने के लिए पिजड़ा भी लगाया लेकिन तेंदुआ पिजड़ा में नहीं आ सका।
शुक्रवार की सुबह कंठीछपरा के दोपही में एक तेंदुआ मृत पाया गया था। जिसे वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इसके बाद लोगों में भय कम हुआ था। इसके बाद शनिवार को फिर दूसरे तेंदुआ के माघी कोठीलवा के बलुआ धूमनगर में भी होने की सूचना पर ग्रामीण सहम गए l लोगों के अनुसार धूमनगर निवासी विदेशी चौहान का पोखरे बिहार सीमा के पास है। जिसमे मछली पालन कर रखवाली करते हैं। तीन दिन पूर्व तेंदुए ने उनके कुत्ते को शिकार बनाकर कर घायल कर दिया था। वह तेंदुआ शुक्रवार को मरा पाया गया था।
शुक्रवार रात में दूसरा तेंदुआ पुनः पोखरे पर दिखाई दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के शोर शराबा के बाद कहीं निकल गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर शनिवार को वन रक्षक उदय प्रताप राय, वाचर प्रमोद यादव, नाजिर, दीनानाथ सहित तेंदुए के पदचिह्न आदि की जांच की। वन विभाग की टीम लोकेशन तलाशने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।