Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFatal Motorcycle Accident in Sukrauli One Dead One Seriously Injured

फोरलेन पर खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Kushinagar News - सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद।हाटा कोतवाली के नगर पंचायत सुकरौली के तितला स्थित फोरलेन पर शनिवार को हाटा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार ने अनियंत्रित हो

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 3 Aug 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
फोरलेन पर खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली के नगर पंचायत सुकरौली के तितला स्थित फोरलेन पर शनिवार को हाटा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। इसमें बाइक सवार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका साढू गंभीर रूप से घायल है। देवरिया जनपद के थाना महुआडीह के हरैया बसंतपुर निवासी गणेश पुत्र कपिलदेव उम्र 48 वर्ष शनिवार को हाटा कोतवाली के शंखापार माफी में बहन के घर गया था। बहन के घर से दोपहर बाद बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत के तितला के पास पहुंचा कि फोरलेन पर खड़े ट्रक के पीछे से ठोकर मार दिया।

इससे बाइक चालक गणेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा गणेश का साढू रामभजन पुत्र शिवपूजन उम्र 39 वर्ष निवासी भटगांवा थाना अहिरौली बाजार गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी सुकरौली पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।