गन्ना क्रय केंद्र बनने से किसानों में खुशी
कुशीनगर l गन्ना किसानों की मांग पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के पहल पर गन्ना

कुशीनगर l गन्ना किसानों की मांग पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के पहल पर गन्ना आयुक्त ने न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढ़ा के परिक्षेत्र बबुईयां के किसानों को तृतीय गन्ना क्रय केंद्र लगाने का आदेश दिया है l इस पर किसानों ने खुशी जाहिर की है l
बबुईया में न्यू इंडिया शुगर मिल्स ढाढ़ा का दो गन्ना क्रय केंद्र पहले से संचालित है l दो क्रय केंद्रों से किसानों के गन्ने की ढुलाई समय से नहीं हो पाती थी l इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l इस क्षेत्र के किसानों ने सदर विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू से बबुईया में एक और गन्ना क्रय केंद्र स्थापित कराने की मांग किया था l किसानों की मांग और सदर विधायक की पहल पर गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह ने ढाढ़ा शुगर मिल को निर्देश जारी कर बबुईया तृतीय के नाम से गन्ना क्रय केंद्र पर संचालित करने का आदेश दिया है l
बबुईया में एक और गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाने को लेकर किसानों ने खुशी का इजहार किया है l किसान मिट्ठू यादव, उमाशंकर मिश्र, श्रीराम, मुन्ना, विपिन गुप्ता,ओमप्रकाश, खड़ग नाथ, प्रभु यादव, शम्भू आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है l
