एसएम हरियाणा को हरा सीए लखनऊ सेमीफाइनल में
Kushinagar News - फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद।
स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के पहले मैच में क्रिकेट एसोशिएशन लखनऊ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा के टीम को तीन विकेट से हराकर कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लखनऊ के खिलाड़ी सत्यम पाण्डेय को नाबाद तीन विकेट व 82 रनों की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
शुक्रवार को सुबह दस बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम के कप्तान अर्जुन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी हरियाणा की टीम निर्धारित 30 ओवरों में अन्तिम गेद पर सभी विकेट गंवाकर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें भरत सिंघवानी ने 44 गेंदों में एक छक्का व छह चौकों की मदद से 52 रन, अली मलिक ने 27 गेंदों पर चार छक्के व तीन चौकों की मदद से 45 रन, अर्जुन ने 10 गेंदों पर दो छक्के व तीन चौकों के मदद से 25 रन तथा सुबोध व साहिल ने 18- 18 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आतिफ सईद व सत्यम पाण्डेय ने तीन- तीन सफलता मिली। रोहित द्विवेदी को दो, तथा हसन अख्तर व करण सिंह ने एक एक विकट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ का शुरुआत काफी खराब रहा और उसके छह खिलाड़ी 115 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन छठवें विकेट की साझेदारी ने टीम को तीन विकेट से जीता दिला दिया। लखनऊ के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सत्यम पाण्डेय ने 66 गेंद पर सात छक्के और तीन चौकों के मदद से नाबाद 82 रन, प्रियांशु पाण्डेय ने 27 गेंदों पर तीन छक्के, तीन चौके के मदद 42 रन, अभय दुबे ने 30 गेंदों पर एक छक्का, चार चौकों के मदद से 40 रन, अरविंद कन्नौजिया ने 20 रन, कप्तान करण सिंह ने 15 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दिया। हरियाणा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंजुल द्विवेदी छह ओवर डालते हुए 49 रन देकर तीन विकेट, जतिन ने दो विकेट तथा अर्जुन ने एक विकेट लिया। लखनऊ के ऑलराउंडर खिलाड़ी सत्यम पाण्डेय को तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने व नाबाद 82 रनों की पारी खेलने पर मैन आफ मैच का पांच हजार का नगद पुरस्कार रिटायर्ड विशेष सचिव परिवहन विभाग अरविंद पाण्डेय ने दिया। मैच का अम्पायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर सतीश पाण्डेय व पवन यादव रहे जबकि थर्ड अंपायर संतोष कुमार सिंह रहे। स्कोरिंग बीसीसीआई पैनल के स्कोरर एसपी सिंह ने किया।
मैच की कमेंट्री मुहम्मद आलम तथा गुड्डू पाण्डेय के साथ अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी कमेंटेटर सुमित मिश्रा गुलाब हुसैन रिजवी जीओ सिनेमा ने की। मैच का लाइव प्रसारण सचिन यादव और उनके टीम द्वारा किया जा रहा है। इसके पूर्व रामानुज पाण्डेय और कवि मनंजय तिवारी ने हाथ मिलाकर किया। इस दौरान दौरान संरक्षक तथा शहीद मेजर के बड़े भाई पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, टीएन राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, सीओ जोश, डॉ केपी सिंह, राजन शुक्ला, विनीत कुमार बंटी, समाजसेवी केदार सिंह, आजाद अंसारी, उदयभान सिंह, मंजूर आलम, प्रदीप सिंह, गुड्डू चौहान, सुनील सिंह, गोविन्द यादव, कविंद्र सिंह, खुर्शीद आलम, चन्दन दुबे, सत्यम त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, भास्कर राय, पंकज ओझा, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, पिंटू राय आदि उपस्थित रहे। आज का मैच दिल्ली चैलेंजर दिल्ली तथा क्रिकेट एसोसिएशन प्रयागराज के बीच खेला जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।