यूपी बोर्ड: छह दिन में तीन लाख कापियों का हुआ मूल्यांकन
Kushinagar News - कुशीनगर में चार परीक्षा केंद्रों पर 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। सोमवार को इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की 305093 कापियों का मूल्यांकन किया गया। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता के अनुसार,...

कुशीनगर।जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले 19 मार्च से चल रही है। मूल्यांकन के छठवें दिन सोमवार को इंटरमीडिएट 131174 और हाईस्कूल की 173919 कापियों का मूल्यांकन हुआ। चार मूल्यांकन केंद्रों पर छह दिन में कुल 305093 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है। डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 121109 कापियां आवंटित हुई हैं। इसके मूल्यांकन के लिए 477 परीक्षक तैनात किए हैं। मूल्यांकन के छठवें दिन 243 परीक्षक उपस्थित हुए। इन उपस्थित परीक्षकों ने 11696 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज में तैनात 512 परीक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन के लिए 149884 कापियां मिली हैं, लेकिन सोमवार को मूल्यांकन कार्य के लिए उपस्थित हुए 366 परीक्षकों ने 14686 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। हाईस्कूल के लिए पहली बार मूल्यांकन केंद्र बने नवजीवन इंटरमीडिएट कॉलेज पटहेरवा में 153993 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। छठवें दिन 18906 कापियों को तैनात 931 परीक्षकों में उपस्थित हुए 330 परीक्षकों ने कापियों का मूल्यांकन किया। श्रीगांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज हाटा में मूल्यांकन के लिए बोर्ड की तरफ से मिली 161641 उत्तरपुस्तिकाओं का तैनात 772 परीक्षकों में से छठवें दिन उपस्थित हुए 323 परीक्षकों ने 18804 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। इन केंद्रों पर अब तक कुल 305093 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।