बसडीला पांडेय की बहू को इंडोनेशिया में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
Kushinagar News - कुशीनगर के बसडीला पांडेय गांव की बहू डॉ प्रभात दीक्षित ने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस सम्मेलन में सेशन चेयर के रूप में भाग लिया,...

कुशीनगर। कुशीगनर के फाजिलनगर विकास खंड के बसडीला पांडेय गांव की बहू डॉ प्रभात दीक्षित (पांडेय) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें इंडोनेशिया के बाली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 20 दिशों के शोधार्थियों ने हिस्सा लिया था। इंडोनिशया में आयोजिम सम्मेलन में भारत के चुनिंदा विद्वानों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें आईआईटी रुड़की और इंदौर के प्रोफेसर के साथ डॉ. दीक्षित को सेशन चेयर के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. प्रभात दीक्षित गांव के पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष पांडेय की पुत्रवधू हैं और वह मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, डॉ. दयाशंकर त्रिपाठी, प्रो. महेंद्र पांडेय, डॉ. ममता मणि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ. निगम मौर्य, डॉ. सौरव कुमार द्विवेदी, राजीवनयन द्विवेदी, डॉ. मनोज कुमार जैन, डॉ. हेमंत पांडेय, डॉ. आमोदकांत मिश्र, प्रभात कुमार सिंह, श्वेता पांडेय, विनीता पांडेय, कुलदीप भार्गव, सुधीर तिवारी, बिन्नू द्विवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी शुक्ला, डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. शिवरतन तिवारी, डॉ. नीरज त्रिपाठी, मुन्ना मिश्र, प्रवीण राव, सुधीर सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि) राजेश शुक्ल, अविनाश शुक्ल, डॉ. कालिन्दी त्रिपाठी, अजय कुमार तिवारी बीईओ, डॉ. विनोद कुमार राय सचिव क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी, बलवंत सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




