Demand for Medical Test Center in Purvanchal by UP Backward Commission Member मेडिकल टेस्ट सेंटर गोरखपुर मंडल में खोलने की मांग, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDemand for Medical Test Center in Purvanchal by UP Backward Commission Member

मेडिकल टेस्ट सेंटर गोरखपुर मंडल में खोलने की मांग

Kushinagar News - पडरौना के उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूर्वांचल में मेडिकल टेस्ट सेंटर की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के युवा रोजी-रोटी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 3 Sep 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल टेस्ट सेंटर गोरखपुर मंडल में खोलने की मांग

पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। पूर्वांचल खासकर गोरखपुर मंडल के युवाओं के लिए मेडिकल टेस्ट सेंटर की मांग की। राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से खासकर जनपद कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, संतकबीरनगर आदि जनपदों के नौजवान युवक रोजी-रोटी की तलाश में खाड़ी देश जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात आदि देश शामिल हैं। इन देशों में नौकरी के लिए जाने वालों को गमका मेडिकल टेस्ट कराना पड़ता है।

यह टेस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि व्यक्ति किसी भी संक्रामक बीमारी से पीड़ित नहीं है, और वह विदेश में काम करने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ है। हैरानी की बात यह है कि पूर्वांचल के किसी भी जिले में गमका जांच केन्द्र नहीं है। उन्होंने सीएम को बताया कि नौजवान साथियों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आना पड़ता है। जिससे समय व धन दोनों की बर्बादी होती है तथा शारीरिक व मानसिक समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है। फूलबदन कुशवाहा ने मांग किया कि गंभीर समस्या के दृष्टिगत नौजवानों के सहूलियत के लिए पूर्वांचल के जनपद कुशीनगर अथवा गोरखपुर में गमका केन्द्र खोले जाने को संबंधित को निर्देशित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।