प्रयागराज को हराकर दिल्ली चैलेंजर्स सेमीफाइनल में
Kushinagar News - फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित

फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के दूसरे मैच में दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली की टीम इलाहाबाद एकादश प्रयागराज को एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली के आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
शनिवार को सुबह दस बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में दिल्ली के कप्तान अंकित त्रिपाठी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रयागराज की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। निर्धारित 30 ओवरों के खेल के सत्रहवें ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 79 रनों का ही स्कोर खड़ा कर सकी। जिसमें शशांक मेहरोत्रा ने 27 गेंदों पर दो छक्के व तीन चौकों की मदद से 33 रन और अखिल कुमार कश्यप ने 18 रनों का योगदान दिया।
प्रयागराज के सात खिलाड़ी 65 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे जबकि चार खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हुए। दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुरीत सिंह, शिवम शर्मा, मुहम्मद आसिफ मंसूरी व विजन पांचाल ने दो - दो विकेट तथा पंकज जायसवाल ने एक विकेट लिया। प्रयागराज के ओपनर बल्लेबाज एक रन के स्कोर पर रनआउट हो गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने आठवें ओवर के पहले गेंद पर पांच विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुरीत सिंह ने 23 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के व तीन चौकों के मदद से 32 रन, विजन पांचाल ने पांच गेंदों पर दो छक्के व एक चौके के मदद से 16 रन तथा अजय शुक्ला ने 10 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिलायी। प्रयागराज के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल यादव, शशांक मेहरोत्रा, अन्नू राजा तथा सुमित पाण्डेय को एक- एक सफलता मिली।
दिल्ली के खिलाड़ी अनुरीत सिंह के 32 रनों की पारी व दो विकेट लेने पर मैन आफ द मैच का पांच हजार का नगद पुरस्कार आयोजन समिति के संरक्षक और फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने प्रदान किया। मैच की अम्पायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर पवन यादव व संतोष कुमार सिंह ने की। जबकि थर्ड अंपायर अशोक शर्मा रहे।
स्कोरिंग यूपीसीए पैनल के स्कोरर भूषण मिश्रा ने किया। मैच के रेफरी सतीश पाण्डेय रहे। मैच की कमेंट्री मुहम्मद आलम तथा गुड्डू पाण्डेय के साथ अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी कमेंटेटर सुमित मिश्रा गुलाब हुसैन रिजवी जीओ सिनेमा ने की। मैच का लाइव प्रसारण सचिन यादव और उनके टीम द्वारा किया जा रहा है।
मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राय कर टीएन राय ने किया। इस दौरान शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, वैभव पाण्डेय, सीओ जोश, डॉ केपी सिंह, राजन शुक्ला, विनीत कुमार बंटी, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, आजाद अंसारी, उदयभान सिंह, मंजूर आलम, प्रदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिंह, गुड्डू चौहान, सुनील सिंह, ्र मनोज चौबे, गणेश त्रिपाठी, गोविन्द यादव, कविंद्र सिंह, खुर्शीद आलम, चन्दन दुबे, सत्यम त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, भास्कर राय, पंकज ओझा, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, पिंटू राय आदि उपस्थित रहे। रविवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ और दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली के बीच खेला जायेगा।
मशाल धावकों को आयोजक मंडल ने किया सम्मानित:
फाजिलनगर। शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दिन मशाल लेकर शहीद चौक कसया से आयोजन स्थल पहुंचे धावक धाविकाओं का आयोजन शनिवार को आयोजन समिति ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
शहीद के याद में 19 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट प्रतियोगिता के भव्यता और लोगों ने देश भक्ति का जज्बा जगाने के उद्देश्य परती वर्ष 351 धावक - धाविकाएं लखनऊ से मशाल लेकर दौड़ लगाते हैं। इस वर्ष यह मशाल दौड़ कसया के शहीद चौक से शुरू होकर सपहा, तुर्कपट्टी, होते हुए शहीद के पैतृक गांव भेलया चन्द्रौटा पहुंची थी।
जहां शहीद की प्रतिमा पर सभी धावक धाविकाओं ने पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद मशाल के साथ सभी पटहेरवा, काजीपुर होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे थे। जहां मुख्य अतिथि ने धावकों के मशाल से अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया था।
आयोजन समिति ने इसमें शामिल धावक धाविकाओं को अतिथि पूर्व प्रधान विनय तिवारी, सतीश पाण्डेय, उमेश पाण्डेय तथा दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में नेहा कुमारी, प्रियंका चौहान, मानवी पासवान, पायल सिंह, प्रतिमा यादव, प्रियंका चौहान, नगमा खातून, अभिषेक यादव, रवि गुप्ता, सूरज गुप्ता, विवेक चौहान, आदित्य यादव, गोलू प्रजापति, बबलू प्रसाद, फैजल आदि शामिल रहे।सभी धावकों के चेहरे पर प्रमाण मिलने पर खुशी दिखाई दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।