विद्यालय पर गिरे पेड़ को नहीं हटाया गया, खतरे का अंदेशा
Kushinagar News - कुशीनगर के नारायनपुर कंपोजिट विद्यालय में तेज हवा और बारिश से एक बड़ा आम का पेड़ गिर गया है, जिससे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है। विद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या भी बनी हुई है, जिससे...

कुशीनगर। मोतीचक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर के कंपोजिट विद्यालय में पिछले दिनों तेज हवा और बारिश के कारण आम का एक विशाल पेड़ विद्यालय की चारदीवारी पर गिर गया। वह अभी भी उसी स्थिति में है। इससे छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है। साथ ही विद्यालय का परिसर लो-लैंड है, जहां बरसात का पानी महीनों जमा रहता है, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इस विद्यालय परिसर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी संचालित होता है। कंपोजिट विद्यालय में छात्र संख्या 198 व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 93 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक नाजरीन तारा ने बताया कि इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और सचिव ग्राम पंचायत को दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इसके अलावा विद्यालय परिसर में काफी दिनों से जलभराव के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पेड़ को हटाकर चहारदीवारी की मरम्मत कर विद्यालय परिसर को सुरक्षित बनाया जाए, अन्यथा कभी भी कोई घटना घट सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




