शहर में झूलते जर्जर तारों से खतरा, त्योहारों में बढ़ जा रही परेशानी
Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। शहर में झूलते जर्जर तार जी का जंजाल बने हुए हैं। विशेषकर त्योहारों के समय इनकी वजह से शहरवासियों की परेशानी बढ़ जा रही है। व

पडरौना, निज संवाददाता। शहर में झूलते जर्जर तार जी का जंजाल बने हुए हैं। विशेषकर त्योहारों के समय इनकी वजह से शहरवासियों की परेशानी बढ़ जा रही है। वजह यह है कि इन जर्जर तारों की वजह से कोई हादसा न हो, इसलिए बिजली निगम एहतियातन बिजली काट देता है, जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा जाता है। ऐसा अभी बीते डोल मेला में भी हुआ था, जब पूरा डोल मेला अंधेरे के साए में गुजर गया। पडरौना शहर का रामकोला रोड, कोतवाली रोड, धर्मशाला रोड, मेन बाजार रोड, जटहां बाजार रोड सहित ज्यादातर मार्ग ऐसे हैं, जिनके ऊपर से गुजर रहे तार-पोल 50 साल से अधिक पुराने हैं।
अब इन तारों के जर्जर हो जाने के कारण टूटकर गिरते रहते हैं। चूंकि इनके नीचे दिन-रात लोगों का आवागमन रहता है। इसलिए हमेशा हादसे का डर बना रहता है। सबसे अधिक समस्या त्योहारों में होती है। डोल, दुर्गा पूजा, मोहर्रम, चेहल्लुम, खाटू श्याम निशान यात्रा, मूर्ति विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी सहित कई ऐसे मौके होते हैं, जब शहर में जुलूस निकलते हैं। ट्रालियों पर ऊंचे-ऊंचे डीजे बजते हैं। मूर्तियों व ताजियों के इन तारों के संपर्क में आने का खतरा रहता है, जिसकी वजह से निगम बिजली काट देता है और पूरे मेले की रौनक गायब हो जाती है। इसके अलावा बिजली न होने से रात भर लोगों को अपने घरों में अंधेरे में रहना पड़ता है, लेकिन बिजली निगम पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। खाटू श्याम की निशान यात्रा के दौरान 13 मार्च, 2022 को ध्वज एचटी लाइन के संपर्क में आ गया था, जिसकी चपेट में आने से शहर के एक युवक की जान चली गई थी। दुर्गा पूजा नजदीक आने वाला है, जिससे लोगों की चिंता फिर बढ़ गई है। पडरौना के एसडीओ एसके गुप्ता ने बताया कि इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। तार-पोल बदलने की स्वीकृति मिल गई है। टेंडर होने के बाद इन्हें बदला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




