ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरवार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मंत्रमुग्ध हुए लोग

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मंत्रमुग्ध हुए लोग

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम दुदही नगर पंचायत स्थित दिव्य ज्योति एजुकेशनल एकेडमी में शनिवार की...

वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, मंत्रमुग्ध हुए लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरMon, 14 Mar 2022 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम

दुदही नगर पंचायत स्थित दिव्य ज्योति एजुकेशनल एकेडमी में शनिवार की रात वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान देकर हासिल करना चाहिए, कौन क्या कहता है इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के साथ अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें यह संकल्प लेना होगा कि किसी प्रकार की गंदगी को दूर करेंगे और अपने जीवन के साथ कॅरियर को भी स्वच्छ बनाएंगे। शिक्षा से हर प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राय, रामेश्वर सिंह, सुनील गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, अशोक कुमार कुशवाहा, राजू रौनियार, नंदलाल गुप्ता, प्रदीप कुमार पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल, दीनबंधु जायसवाल, बृजकिशोर, अरविंद राय, विनोद कुमार, अनामिका मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें