Crop Survey Delay Officials Warned by DPRO in Kushinagar Meeting क्रॉप सर्वे में लापरवाही पर डीपीआरओ ने लगाई क्लास, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCrop Survey Delay Officials Warned by DPRO in Kushinagar Meeting

क्रॉप सर्वे में लापरवाही पर डीपीआरओ ने लगाई क्लास

Kushinagar News - कुशीनगर में डीपीआरओ ने क्रॉप सर्वे कार्य में सुस्ती पर जिम्मेदारों की क्लास लगाई। जूम बैठक में एडीओ पंचायत और बीडीओ से प्रगति की जानकारी ली गई। संतोषजनक प्रगति न मिलने पर सख्त निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 4 Oct 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
क्रॉप सर्वे में लापरवाही पर डीपीआरओ ने लगाई क्लास

कुशीनगर। क्रॉप सर्वे कार्य में सुस्ती बरतने पर डीपीआरओ ने जिम्मेदारों की क्लास लगाई। जूम ऐप के माध्यम से हुई बैठक में डीसी मनरेगा व डीपीआरओ ने विकास खंडवार एडीओ पंचायत व बीडीओ से प्रगति की जानकारी ली। संतोषजनक प्रगति न मिलने पर जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में डीसी मनरेगा राकेश कुमार ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय में क्रॉप सर्वे का कार्य पूरा कर रिपोर्ट अपलोड करना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने चेताया कि जिन ब्लॉकों की प्रगति धीमी है, वहां संबंधित एडीओ और बीडीओ की जवाबदेही तय होगी।

अधिकारियों ने कहा कि सर्वे कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है। साथ ही सभी ब्लॉक व ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को अपनी टीम के साथ गांवों में नियमित रूप से फील्ड में जाकर कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।