
कोर्ट के आदेश पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
संक्षेप: Kushinagar News - कुशीनगर में अपर मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर पुलिस ने जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे...
कुशीनगर। कुटरचित दस्तावेजों के सहारे जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में अपर मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर तमकुहीराज पुलिस ने तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा निवासी एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में तमकुहीराज पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के दोघरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र वीरेंद्र पाण्डेय ने अपर मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में वाद दायर कर आरोप लगाया है कि वह गांव मे स्थित भूमि मे अपने पट्टीदारों के साथ सहखातेदार है। जिसमें एक सहखातेदार बच्चा व उनके बेटे अखिलेश्वर से उसका मतभेद रहता है।

अखिलेश्वर ने साजिश के तहत उनको नुकसान पहुंचाने की मंशा से गांव की एक महिला व उसके तीन बेटों लल्लन, मोहन व जयप्रकाश के साथ मिलीभगत कर तीन अलग- अलग नंबरों की भूमि को एक आराजी दिखा कर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे असली तथ्यों को छुपा कर अपने हिस्से की जमीन बेच दिया। जबकि तीनों नंबर के जमीन का नक्शा भी अलग - अलग है। इसके बाद आरोपियों ने दो जुलाई 2024 को जमीन पर कब्जा के लिए पहुंचे और जबरदस्ती कब्जा करने लगे। पीड़ित ने अवैध तरीक़े से जमीन कब्जा से मना किया तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए मारपीट किया। पीड़ित आरोपियों के खिलाफ कारवाई के थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर लगता रहा लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। पीड़ित की शिकायत के बाद अपर मुख्य न्यायाधीश ने तमकुहीराज पुलिस को पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा सहित बीएनएस के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




