Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsCorruption in Kushinagar ADM Takes Action Against Middlemen in Certificate Issuance

हैसियत प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने पहुंचा बिचौलिया, एडीएम नाराज

Kushinagar News - कुशीनगर में एक बिचौलिया ने एडीएम को तहसीलदार समझकर हैसियत प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। एडीएम ने दो राजस्व कर्मियों, एक आवेदक और बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 3 Aug 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
हैसियत प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने पहुंचा बिचौलिया, एडीएम नाराज

कुशीनगर। तहसील से जारी होने वाले तमाम प्रमाण पत्रों में बिचौलिया हावी हैं। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम को तहसीलदार समझ कर एक बिचौलिया हैसियत प्रमाण पत्र पर उनसे हस्ताक्षर कराने पहुंच गया। इस पर नाराजगी जताते हुए एडीएम ने तमकुहीराज तहसील में तैनात दो राजस्व कर्मियों सहित हैसियत प्रमाण पत्र के एक आवेदक व बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। एडीएम के सख्त रुख को देखते हुए संबंधित लोगों में हड़कंप की स्थिति है। तमकुहीराज तहसील सभागार में एडीएम वैभव मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। एडीएम फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुन रहे थे।

तभी तहसील सभागार में पहुंचा एक बिचौलिया एडीएम को तहसीलदार समझ कर उनसे एक आवेदक के हैसियत प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने का निवेदन करने लगा। एडीएम ने बिचौलिया से हैसियत प्रमाण पत्र का आवेदन लेकर आवेदक के बारे में पूछा, तो वह टालमटोल करने लगा। आवेदन पर हल्का लेखपाल व कानूनगो के रिपोर्ट लगने के बाद उनके हस्ताक्षर हो चुके थे। बिचौलिया द्वारा आवेदन पत्र लेकर घूमने व राजस्वकर्मियों द्वारा रिपोर्ट लगाकर सीधे आवेदन बिचौलिया को देने पर एडीएम बिफर पड़े। उन्होंने संबंधित लोगों से नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल हैसियत प्रमाण पत्र के आवेदन को निरस्त कर बिचौलिए व आवेदक सहित इस मामले मे लापरवाही बरने वाले हल्का लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसडीएम तमकुहीराज को दिए। उन्होंने अन्य राजस्वकर्मियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि कोई भी कार्य विधि विरुद्ध न करें। इस संबंध में तहसीलदार तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नंबर एक निवासी एक व्यक्ति के हैसियत प्रणाम पत्र का आवेदन लेकर बिचौलिया पहुंचा था। एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि हैसियत प्रमाण आवेदन पत्र पर उचित माध्यम का प्रयोग न कर हस्ताक्षर करने वाले हल्का लेखपाल राणा प्रताप सिंह व कानूनगो जयंत गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त आवेदक व बिचौलिए के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।