भरवलिया में शुरू हुआ कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण
कुशीनगर के हाटा ब्लॉक के गांव भरवलिया में स्वच्छ भारत मिशन फेज दो के तहत कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माण कार्य भूमि की पैमाइश के बाद शुरू हुआ, जिसमें स्थानीय अधिकारियों और...
कुशीनगर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वच्छ भारत मिशन फेज दो में चयनित हाटा ब्लॉक के गांव भरवलिया में कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण शुरू हो गया है। जमीन की पैमाइश होने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। भैंसहां के कानूनगो शिव मुरारी लाल श्रीवास्तव, लेखपाल संध्या शाह, पंचायत सचिव अजय प्रताप यादव, प्रधान प्रतिनिधि इस्तियाक अहमद और हलका इंचार्ज रामनरेश यादव ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश कर जगह चिह्नित किया। इसके बाद आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ। 3.50 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। कूड़ा प्रबंधन केंद्र में गांव से इकठ्ठा हुए कूड़े को वाहन से लाकर यहां इकट्ठा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।