ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरपांच नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

पांच नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

गोड़रिया, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोड़रिया बाजार में रंजिश को...

पांच नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरWed, 01 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोड़रिया, हिन्दुस्तान संवाद।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोड़रिया बाजार में रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के 5 लोगों पर नामजद तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल विशुनपुरा के ओझवलिया निवासी उदयनाथ गोड़रिया बाजार में बाजार करने गए हुए थे कि ग्राम बंगाली पट्टी निवासी हरिराम, बलिराम व सुरेन्द्र पुत्र सिंहा भगत, श्रीकेश व हरिओम पुत्र नेपाल भगत व अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोलबंद होकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। बीच बचाव कर रहे राकेश पुत्र हरिहर को भी उन लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ रामसहाय चौहान ने बताया कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें