डीबीटी पेंडेंसी को दूर कर शीतकालीन अवकाश में विद्यालय छोड़ें : बीएसए
Kushinagar News - कुशीनगर में बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने सभी बीईओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि डीबीटी पेंडेंसी को दूर किया जाए और छात्रों के लिए आधार बनवाने की...

कुशीनगर। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीईओ के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें बीएसए ने डीबीटी पेंडेंसी को हर हाल में दूर करने का निर्देश दिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी के क्रय से सम्बंधित धनराशि आधार नहीं बनने के कारण डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में प्रेषित नहीं हुई है।
बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर शत्-प्रतिशत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आधार बनवाकर डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में धनराशि प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। इसकी प्रतिदिन समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का आधार नहीं बना है और उनके आधार बनवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की है। उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि सम्बंधित छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण व आधार बनवाने के लिए आवेदन तथा सम्बंधित अभिलेख हस्ताक्षर कराकर प्रमाणित करते हुये आधार बनवाने की प्रकिया पूरी करें।
सम्बंधित प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण व आधार बनवाने के लिए आवेदन व सम्बंधित अभिलेख हस्ताक्षर कराकर प्रमाणित करते हुये आधार बनवाने की प्रक्रिया सम्पन्न करावें। इसके बाद ही शीतकालीन अवकाश के लिए विद्यालय छोडें। डीबीटी से सम्बंधित अध्यापक स्तर पर पेंडेन्सी को तत्काल निस्तारित करें। इसकी प्रतिदिन समीक्षा होगी तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट जिला समन्वयक (एमडीएम) एवं जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) को उपलब्ध करायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।