आयुष्मान योजना में गड़बड़झाला: साचीस करेगी वायरल वीडियो की जांच
Kushinagar News - कुशीनगर में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े फर्जीवाड़े के एक वायरल वीडियो के बाद जांच जारी है। साचीस ने स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी है और आरोपित डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस...

कुशीनगर। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े से संबंधित वायरल हुए वीडियो के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच अभी जारी है। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसी साचीस (एसएसीएचआईएस)ने इस मामले में पूरा विवरण स्वास्थ्य विभाग से मांगा है। संभावना जताई जा रही है कि यह एजेंसी भी अपने स्तर से इस प्रकरण की जांच कर सकती है। उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज़ (एसएसीएचआईएस) अर्थात साचीस जिम्मेदार है। यह एजेंसी राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के सफल क्रियांवयन, लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने और अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित करने का कार्य करती है। साचीस का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है।
पडरौना शहर के मटियरवा में स्थित नव जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर का वीडियो वायरल होने के दिन 22 जनवरी को ही सीएमओ की टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल और पूछताछ की थी। फिर अगले दिन भी जांच पड़ताल हुई, जिसके बाद अस्पताल के आयुष्मान की आईडी निलंबित कर दी गई थी। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएमओ को अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देनी पड़ी। फिर प्रभारी मंत्री के निर्देश पर पुलिस विभाग ने वायरल वीडियो में दिखने वाले डॉ. पुष्कर यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
अभी भी इस मामले की जांच चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के संबंध में रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। इसके अलावा साचीस ने भी वायरल वीडियो और उस अस्पताल के संबंध में पूरा ब्योरा मांगा है। संभावना है कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का क्रियांवयन करने वाली एजेंसी साचीस भी इस प्रकरण की जांच अपने स्तर पर कर सकती है।
वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करेगी पुलिस-
शहर कोतवाल रवि राय ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। इसी क्रम में वायरल वीडियो की जांच भी कराई जाएगी। इसकी जांच फॉरेंसिक टीम से कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।