Awareness Camp for Registered Laborers in Kushinagar Educational Opportunities Announced पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन शुरू, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAwareness Camp for Registered Laborers in Kushinagar Educational Opportunities Announced

पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन शुरू

Kushinagar News - कुशीनगर में आयोजित शिविर में पंजीकृत श्रमिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए जागरूक किया गया। शशिशेखर मिश्र ने बताया कि गोरखपुर में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 और 09 के लिए प्रवेश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 30 Dec 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on
पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन शुरू

कुशीनगर। हाटा ब्लॉक सभागार में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीओसी कर्मचारी शशि शेखर मिश्र की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंजीकृत श्रमिकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा मनरेगा श्रमिकों को सीएससी के माध्यम से विभाग में पंजीयन कराने के लिए जागरूक किया गया। शशिशेखर मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा (गोरखपुर) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06 एवं 09 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ हो गया है। इसकी अन्तिम तिथि 25 जनवरी 2025 है तथा परीक्षा तिथि 09 फरवरी 2025 दिन रविवार को है। कहा कि यह विद्यालय उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए पूर्णतः सभी प्रकार के सुविधाओं से युक्त सह शैक्षणिक आवासीय विद्यालय है। वहां पर नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भोजन, खेलकूद, छात्रावास एवं गणवेश की व्यवस्था के साथ बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है। बताया कि कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा की जन्म तिथि 01-05-2013 से 31-07-2015 के मध्य एवं कक्षा 09 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा की जन्म 01-05-2010 से 31-07-2012 के मध्य होनी चाहिए। आवेदित छात्र-छात्राओं के पिता-माता निर्माण श्रमिक होने की दशा में 30-11-2024 तक बोर्ड में पंजीयन कम से कम 03 वर्ष की सदस्यता पूर्ण किये हों और अंशदान सहित नवीनीकृत होना चाहिए। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं अनाथ होने की दशा में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। आवेदन जिला श्रम कार्यालय पडरौना में जमा करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।