अपना दल एस के विस प्रभारी बनने पर दी बधाई
Kushinagar News - कुशीनगर में अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव आशीष पटेल ने अरविंद पटेल को पडरौना और विनोद सिंह को चौरी चौरा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया। इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। आगामी विधानसभा...

कुशीनगर। अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व केंद्रीय मंत्री आशीष पटेल द्वारा पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद पटेल को कुशीनगर के पडरौना विधान सभा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह को चौरी चौरा विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना दल एस के पार्टी आला कमान ने विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर हुए बैठक में मंथन के बाद विधानसभा प्रभारियों के घोषणा के क्रम में प्रदेश सचिव अरविंद पटेल को पडरौना और क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद सिंह को चौरी चौरा विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर कुशीनगर के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल, गौरव सिंह, गुड्डू सिंह, प्रमोद पांडेय, अनुज तिवारी, राजेश पटेल, रामप्रवेश सिंह पटेल, विजय पटेल, मनोज पटेल, ओंकार सिंह, रामबिलास पटेल, दिनेश पटेल, राजन सिंह, राजदेव सिंह, एजाज खान ओम प्रकाश पटेल आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




