ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगररोटरी क्लब के शिविर में 66 लोगों ने किया रक्तदान

रोटरी क्लब के शिविर में 66 लोगों ने किया रक्तदान

कुशीनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोटरी क्लब कुशीनगर एवं...

रोटरी क्लब के शिविर में 66 लोगों ने किया रक्तदान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरWed, 01 Nov 2023 09:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रोटरी क्लब कुशीनगर एवं कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक के द्वारा आयोजित शिविर में 66 लोगों रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि आरजे अनुराग ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने शिविर आयोजित कर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है।

क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से हम सैकड़ों जरूरततमंद लोगों की जान बचा सकते है। इस अवसर पर रोटरी के सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, सचिव राजीव जायसवाल लक्ष्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक अमित श्रीवास्तव, निदेशक शंभू कुशवाहा, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, अरूण कुमार वर्मा, डॉ सुनील सिंह, अंजली खरवार, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, अश्वनी जायसवाल, महीप राव, गयासुद्दीन अली, हसमुद्दीन अंसारी, राजीव तिवारी, विनोद वर्मा, अरूण कुमार मौर्य, दिनेश तिवारी भोजपुरिया एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें