6 Masked Robbers Steal 20 000 in Kushinagar Police Allegations लूट की घटना को मारपीट में कर दिया तब्दील, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar News6 Masked Robbers Steal 20 000 in Kushinagar Police Allegations

लूट की घटना को मारपीट में कर दिया तब्दील

Kushinagar News - कुशीनगर के सखौली मोतीपाकड़ गांव में एक व्यक्ति से दो बाइक पर सवार छह अज्ञात बदमाशों ने 20 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित महावीर प्रसाद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लूट की घटना को मारपीट में बदल दिया। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 10 Oct 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
लूट की घटना को मारपीट में कर दिया तब्दील

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सखौली मोतीपाकड़ गांव के समीप एक व्यक्ति से दो बाइक पर सवार छह अज्ञात बदमाशों ने 20 हजार की लूट की। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर में लूट की घटना को मारपीट में तब्दील करा दिया। थाना क्षेत्र के मोतीपाकड़ गांव के निवासी महावीर प्रसाद पुत्र जयराम प्रसाद गुरुवार को 11 बजे अपने घर से हाटा के लिए निकले थे। अभी सखौली गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश आए और महावीर की पीठ पर प्रहार कर दिए। उसके पास रखे 20 हजार रुपये नकद छीन लिए।

महावीर चीखने-चिल्लाने लगे। तब तक आसपास के लोग जुट गए। पीड़ित महावीर के अनुसार हम घर से हाटा जा रहे थे। एलआईसी में खाता खोलना था और मोबिल पहुंचाना था। अभी सखौली गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार छह लोग आए और मुझे धक्का मार दिए। अभी हम कुछ समझ पाते कि मुझे मारने पीटने लगे और मेरे पास से 20 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना महावीर ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। आरोप है कि जब महावीर थाने पर तहरीर देने गया तो थाना प्रभारी ने महावीर से विनती मनुहार कर तहरीर बदलवा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।