Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar News341 Surveyors Deployed for PMAY-G Survey 2024 in Kushinagar

पीएम आवास: एक भी पात्र वंचित हुआ तो सर्वेयर होंगे जवाबदेह

Kushinagar News - कुशीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 341 सर्वेयरों की तैनाती की गई है। कार्यशाला में पीडी जगदीश त्रिपाठी ने सर्वेयरों को निर्देश दिए कि किसी भी पात्र परिवार को सर्वे से वंचित न रखा जाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 26 Jan 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास: एक भी पात्र वंचित हुआ तो सर्वेयर होंगे जवाबदेह

कुशीनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पीएमएवाईजी सर्वे 2024 में पात्र परिवारों के सर्वेक्षण के लिेये जिले में 341 सर्वेयर की तैनाती की गयी है। जिले में पात्र परिवारों के सर्वेक्षण को सुचारू व पारदर्शी ढंग से कराने को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में को कार्यशाला आयोजित किया गया। इसमें जिले के सभी बीडीओ, लेखाकार, सर्वेयर व कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुये पीडी जगदीश त्रिपाठी ने पात्र परिवारों के लिए निर्धारित मापदण्ड से अवगत कराते हुए सर्वेयरों से अपेद्वाा की कि कोई पात्र परिवार सर्वे से वंचित न रहें। और अपात्र परिवारों को शामिल न किया जाय। उन्होंने कहा कि पात्र परिवार यदि सर्वे से वंचित होते हैं तो संबंधित सर्वेयर का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। सर्वेयर को अवगत कराया कि मोबाईल ऐप के द्वारा आवंटित अधिकतम 3 ग्राम पंचायतों में सर्वे करना है।

एक मोबाइल से सर्वेयर द्वारा अधिकतम आवंटित ग्राम पंचायतों का ही सर्वे किया जा सकेगा। उनहोंने कहा कि सेल्फ सर्वे यानि लाभार्थी या प्रतिनिधि के माध्यम से एक मोबाईल से केवल एक ही सर्वे सम्भव होगा। सर्वेयर शेल्फ सर्वे व लाभार्थी का ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा सभी को निर्देशित किया कि पूर्व में आवास की मांग करने वाले पात्र परिवार परिवारों को अनिवार्य रूप से सर्वे में शामिल करें

। सर्वेयर को आवास प्लस मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि भारत सरकार सुचारू रूप से सर्वे संपन्न कराने के लिए समय पर मोबाईल एप को अपडेट किया जा रहा है। सर्वेयरों को भी समय पर मोबाईल एप अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सर्वे में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो, तत्काल अवगत कराये तथा मोबाईल एप के माध्यम से ई-टिकट भी जेनरेट कर अवगत कराया जाय। इस दौरान सभी बीडीओ, लेखाकार, सर्वेयर व कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें