लखनऊ में 32 व कुशीनगर में 100 किसानों को मिला शेयर प्रमाण पत्र
पडरौना, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सहकारी गन्ना विकास समितियों के...

पडरौना, निज संवाददाता।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सहकारी गन्ना विकास समितियों के शेयर प्रमाण पत्र वितरण लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को दिया। लखनऊ में जिले के 32 व कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को 100 किसानों में शेयर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। आगामी कुछ दिनों में जिले के सभी 2.20 लाख अंशधारक किसानों में शेयर प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक भवन लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का किसानों ने सजीव प्रसारण देखा। लखनऊ में कुछ गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद स्थापित किया। प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समिति एवं सहकारी चीनी मिल समितियों के 50 लाख 10 हजार अंशधारक किसान को अंश प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। किसान सही तकनीक, सही बीज का प्रयोग कर बेहतर चीनी का उत्पादन कर सकते हैं। गन्ना कृषकों को 82 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। कहा कि कोई भी चीनी मिल आने वाले समय में घाटे में नहीं रहेगी। चीनी मिल के बाय प्रोडक्ट के रुप में शिरा और एथेनॉल आदि से चीनी मिल की आमदनी को कई गुना बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। कुशीनगर से चयनित 32 गन्ना किसानों को सीएम ने सम्मानित किया। खड्डा तहसील के सुप्रियमय मालवीय ने मुख्यमंत्री सीधा संवाद किया। कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम ने कहा कि जिले 2 लाख 20 हजार किसानों को उनका शेयर प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। 14 गन्ना समितियां के 100 गन्ना किसानों को एडीएम के हाथों शेयर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, एडीम देवीदयाल वर्मा, एसडीआई रवींद्र द्विवेदी, भरतनाथ तिवारी, सुरेंद्र, रामविलास, उपेंद्र, दुर्गाशंकर, विजय, दया सिंह आदि उपस्थित रहे।
