ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरसीएम आरोग्य मेले में 2811 रोगी हुए लाभांवित

सीएम आरोग्य मेले में 2811 रोगी हुए लाभांवित

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम सीएम आरोग्य मेला में जिले के सभी 52 प्राथमिक स्वास्थ्य...

सीएम आरोग्य मेले में 2811 रोगी हुए लाभांवित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरMon, 27 Dec 2021 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम

सीएम आरोग्य मेला में जिले के सभी 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को आयोजित हुई। इसमें 2811 रोगियों का इलाज कर दवाएं उपलब्ध करायी गयी। इस मेले में आयुष्मान योजना के तहत 63 लोगों में गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये।

सीएम आरोग्य मेला में श्वांस के 428, पेट के 285, बुखार के 221, मधुमेह के 205, त्वाचा के 445, टीबी के 12, खून की कमी के 33, उक्त रक्त चाप के 58 रोगियों का चेकअप कर दवाएं मुफ्त में वितरित की गयी। उजारनाथ संवाद के अनुसार तमकुहीराज क्षेत्र के करमैनी स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन डॉ विनय शंकर सोनी ने किया। इस मेले में स्वास्थ्य केंद्र पर आए चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न रोगों के मरीजों का उपचार किया गया। मेले में 100 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ। इसमें 40 मरीजों का एलोपैथ ,30 मरीजों का होम्योपैथ, 35मरीजों का आयुर्वेदिक विधि द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान डॉ संजय कुमार, डॉ विनय शंकर सोनी, डॉ ज्योत्स्ना चौरसिया, डॉ गौरव, डॉक्टर आनंदपाल सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, स्टाफ नर्स पूजा मिश्रा, दीपशिखा रौनियार,आशा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें