चौथी बार गोल्ड मेडल जीत कौस्तुभ ने बढाया जिले का मान
Kushinagar News - कुशीनगर के ग्रामसभा जोकवा खुर्द के 15 वर्षीय कौस्तुभ ने 39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने उड़ीसा के खिलाड़ी को हराया और यह उनका चौथा गोल्ड...
कुशीनगर। विकास खंड फाजिलनगर के ग्रामसभा जोकवा खुर्द निवासी 15 वर्षीय कौस्तुभ ने प्रथम बार जनपद कुशीनगर में आयोजित 39 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उड़ीसा के अपने प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चौथी बार गोल्ड मेडल जीतकर अपने कुशीनगर जिले का नाम रोशन किया है। 27 से 29 दिसंबर को इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेडरेशन यूनियन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल सोलह प्रदेशों के खिलाड़िय़ों ने प्रतिभाग किया था। 52 कलो भार वर्ग में उप्र से खेलते हुए कौस्तुभ ने उड़ीसा के खिलाड़ी को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके पूर्व भी कौस्तुभ ने विगत तीन वर्षों में लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुका है। कौस्तुभ का कहना है कि भविष्य में वह देश के लिए ओलंपिक एशिया राष्ट्रमंडल खेल समेत तमाम खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर अपने जिले का नाम रोशन करना चाहता है। कौस्तुभ की इस जीत पर उसके कोच दीपक ने कहा कि कौस्तुभ से ओलंपिक मेडल जीतने की उम्मीद है। उसकी इस उपलब्धि पर सुर्यनाथ पांडेय, राकेश जायसवाल, राजन शुक्ला, पिता संजय पांडेय, सुनील आर्य, सुजीत यादव, टुनटुन पाठक, सुरेश तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।