जीवन को सफल बनाती है संस्कृत : अग्निवेश
संस्कृत सप्ताह के उद्घाटन पर महाविद्यालय के प्रबंधक अग्निवेश मणि ने संस्कृत के दैनिक जीवन में प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान से देश की उन्नति में...
कुशीनगर। संस्कृत भाषा में मौजूद गंभीर ज्ञान सदियों से मानव समाज को उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करती रही है। यह एक ऐसी भाषा है, जो जीवन को सफल बनाती है।
यह बातें संस्कृत सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अग्निवेश मणि ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने संस्कृत के दैनिक जीवन में प्रयोग पर बल दिया और छात्रों से आग्रह किया कि संस्कृत भाषा में सन्निहित ज्ञान से देश की उन्नति में सहयोग करें। विशिष्ट अतिथि शिक्षक संजय पाण्डेय ने कहा कि वैज्ञानिक विकास में संस्कृत में निहित ज्ञान सर्वथा सहायक साबित होते हैं। यह विद्या संस्कारवान नागरिक तैयार करती है। इसमें मानव कल्याण के अनेकानेक ज्ञान निहित है। डा. वशिष्ठ द्विवेदी व मोहन पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी एवं संचालन डॉ. संदीप कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान डॉ. रामदऋषि द्विवेदी, विनोद मणि, अवधेश सिंह, विनोद मिश्र, राधेश्याम पाण्डेय, रामगोविंद मणि, सतीश चन्द्र शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।