ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कुशीनगरपडरौना में जिला अस्पताल बनाने को व्यापारी नेता ने भेजा पत्र

पडरौना में जिला अस्पताल बनाने को व्यापारी नेता ने भेजा पत्र

कुशीनगर। भारतीय एकीकरण व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल ने डिप्टी सीएम ब्रजेश...

पडरौना में जिला अस्पताल बनाने को व्यापारी नेता ने भेजा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,कुशीनगरMon, 20 Mar 2023 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर।

भारतीय एकीकरण व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र भेजकर पडरौना में ही नए जिला अस्पताल बनाने की मांग की है। व्यापारी नेता ने बताया है कि जिला अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जबकि पडरौना शहर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय, राजकीय महिला अस्पताल और आबकारी विभाग की जमीन को लेने के बाद यहां छह एकड़ से अधिक की जमीन पैमाइश में निकली है।

व्यापारी नेता मनोज मोदनवाल ने पत्र के जरिए बताया है कि यह अस्पताल वर्षों पूर्व जिला अस्पताल के रूप में चल चुका है। शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, ऑटो स्टैंड समेत अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे मरीजों को यहां तक आने में भी परेशानी नहीं होगी। अगर यहां जिला अस्पताल बनता है तो शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों का भी विकास हो सकेगा। व्यापारियों को जहां लाभ मिलेगा तो वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। व्यापारी नेता ने डिप्टी सीएम से पडरौना में ही जिला अस्पताल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए व्यापारियों व आमजन के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें