Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Keshav Maurya s son and bahu car met with an accident hit by a truck while returning from sasural house

केशव मौर्य के बेटे-बहू की कार का एक्सीडेंट, ससुराल से लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य, बेटी और बहू के साथ गुरुवार की शाम हादसा हो गया। ससुराल से लौटते समय उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

केशव मौर्य के बेटे-बहू की कार का एक्सीडेंट, ससुराल से लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 06:18 PM
हमें फॉलो करें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार योगेश को मामूली चोटें आईं। उनकी पत्नी अंजली मौर्य व डिप्टी सीएम की बेटी बाल-बाल बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी को सीएससी जगतपुर पहुंचाया जहां बेटे को आई हल्की चोटों का प्राथमिक उपचार किया गया, पत्नी व बहन पूरी तरह से सुरक्षित है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को प्रयागराज भेज दिया गया। टक्कर मारने वाला चालक ट्रक समेत फरार हो गया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य गुरुवार की शाम को अपनी कार से लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जगतपुर कस्बे के पहले बेकाबू ट्रक ने डिप्टी सीएम के बेटे की कार में टक्कर मार दी। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और योगेश मौर्य मामूली रूप से घायल हो गए। उनकी पत्नी अंजली मौर्य व बहन पूरी तरह से सुरक्षित रही।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जगतपुर थाना प्रभारी अजय राय ने योगेश मौर्य, उनकी पत्नी व बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने वहां उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद दूसरे वाहन से योगेश मौर्य वह उनके परिवार को प्रयागराज के लिए भेज दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि डिप्टी सीएम के बेटे की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। कार में डिप्टी सीएम के बेटे के साथ उनकी पत्नी व बहन भी सवार थी। सभी लोग सुरक्षित हैं। हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें