Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Keep an eye on those spreading anarchy take strict action on rumours Yogi s instructions to officers

अराजकता फैलाने वालों पर रखें नजर, अफवाह पर कठोर एक्शन लें, योगी का अफसरों को निर्देश

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश भर के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से जुड़े। योगी ने अफसरों को अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने का खास निर्देश दिया है।

अराजकता फैलाने वालों पर रखें नजर, अफवाह पर कठोर एक्शन लें, योगी का अफसरों को निर्देश
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 04:54 PM
हमें फॉलो करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं कि लोकतांत्रिक संगठनों की आड़ में कतिपय राष्ट्रविरोधी संगठन भी माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। पूर्व में ऐसे अनेक अनुभव हुए हैं, जबकि शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने वालों की आड़ में कुछ अराजकतावादी संगठनों की उपस्थिति रही। इनकी पड़ताल करें और पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई करें। उन्होंने यह निर्देश कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान संगठन हों अथवा अन्य कोई संगठन, यदि लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात कहना चाहते हैं, तो उनकी बात जरूर सुनी जाए। उनकी आशा, अपेक्षा और आशंका का यथोचित निराकरण करें। किंतु अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती। साथ ही उन्होंने 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने के निर्देश दिए।

अफवाह फैलाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ज़ोन, मंडल, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था तथा लोककल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का माध्यम बन रही है। इस पर नजर बनाए रखें। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर, ऐसी सूचनाएं जो समाज में विद्वेष पैदा करें, का प्रसार किया जाता रहा है। सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा। कोई फेक न्यूज़ हो तो तत्काल तथ्यों के साथ उसका खंडन किया जाना चाहिए।

18 की रात से 19 रात तक बसों में मुफ्त यात्रा

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं। इस विशेष अवसर पर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध समय से कर लिए जाएं।

24X7 सतर्क रहे पुलिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में नागपंचमी, श्रावण सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे पर्व-त्योहार हैं। साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो रहे हैं। निश्चित रूप से यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील है। हर जिले की पुलिस और स्थानीय प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहना होगा।

खाद्य सामग्री से कोई समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। कहीं भी निर्धारित मात्रा से कम, बासी अथवा खराब गुणवत्ता की सामग्री कतई नहीं वितरित नहीं होनी चाहिए। यदि वेंडर द्वारा आपूर्ति में गड़बड़ी की जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने बाढ़ की वर्तमान स्थिति में आमजन के राहत एवं बचाव कार्यों को बेहतर करने, पर्व त्योहारों के सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी संबंधित जिलों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्य जारी रखे जाएं।

रक्षा बंधन पर बढ़ाएं पुलिस पेट्रोलिंग

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आगामी 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) का पावन अवसर है। कतिपय अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाएं। सतर्क रहें-सावधान रहें।

सिपाही भर्ती के दौरान पूरी तरह अलर्ट रहें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अगस्त के आख़िरी सप्ताह में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होनी प्रस्तावित है। यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी शुचिता के साथ सकुशल संपन्न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है। इसके मद्देनज़र सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा। वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्र के हर एक परीक्षा केंद्र की सूक्ष्मता का निरीक्षण कर लें। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर से आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। उच्च स्तर से दिए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का आवागमन होगा, आवागमन में असुविधा न हो, इसका प्रबंधन समय से कर लिया जाए। महिला अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें