ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजमानत पर छूटे आरोपित को गोली मारी

जमानत पर छूटे आरोपित को गोली मारी

ब्लॉक गेट के सामने शनिवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश पइंसा की तरफ फरार हो गए। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया...

जमानत पर छूटे आरोपित को गोली मारी
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 05 Aug 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक गेट के सामने शनिवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश पइंसा की तरफ फरार हो गए। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर सीओ सिराथू पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावरों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कराई गई। सरेशाम हुई वारदात से इलाके में सनसनी है। संयारा निवासी कांति उर्फ लल्लू द्विवेदी हत्या के एक मामले में छह महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था। बताया जाता है कि वह इन दिनों भाजपा में राजनीति करता है। शनिवार शाम तकरीबन छह बजे सिराथू बाजार से सब्जी खरीदने के बाद ब्लॉक गेट के सामने पान खा रहा था। इस दौरान मंझनपुर की तरफ से अपाचे सवार दो युवक आ गए। कांति कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही बाइक में पीछे बैठे युवक ने तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया। गोली दाहिने हाथ में धंसते ही वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए पइंसा की तरफ फरार हो गए। आननफानन जख्मी कांति को इलाज के लिए सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया। खबर मिलते ही विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल समेत तमाम समर्थक अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही सीओ सिराथू अंशुमान मिश्र, कोतवाल वाईपी सिंह मौके पर पहुंच गए। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जिले में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कराई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें