ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीसंपर्कक्रांति के सामने कूदकर युवक ने दी जान

संपर्कक्रांति के सामने कूदकर युवक ने दी जान

दिल्ली-हाबड़ा रेलमार्ग पर भरवारी स्टेशन के पास सोमवार रात एक युवक ने संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। शव के टुकड़े इंजन में फंसने पर आधे घंटे तक ट्रेन वहां खड़ी रही।...

संपर्कक्रांति के सामने कूदकर युवक ने दी जान
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीTue, 13 Jun 2017 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-हाबड़ा रेलमार्ग पर भरवारी स्टेशन के पास सोमवार रात एक युवक ने संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। शव के टुकड़े इंजन में फंसने पर आधे घंटे तक ट्रेन वहां खड़ी रही। शिनाख्त नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रेलवे पुलिस जांच कर रही है। इलाहाबाद से दिल्ली जा रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के सामने सोमवार रात तकरीबन 12:35 बजे भरवारी स्टेशन के सामने एक 35 वर्षीय युवक कूद गया। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। शव के टुकड़े इंजन में फंस जाने से एक किलोमीटर आगे जाकर ट्रेन रुक गई। कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद रेलकर्मियों ने फंसे टुकड़ों को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। तकरीबन 28 मिनट तक मेन लाइन पर ट्रेन खड़ी रही। स्टेशन मास्टर सीएल यादव ने बताया कि इस बीच अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकाल दिया गया। दूसरी तरफ सूचना के बाद मंगलवार सुबह पहुंची रेलवे पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली। जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। मौके पर केवल सिर मिला। घटनास्थल के पास एक झोला और पानी की खाली बोतल बरामद हुई है। तमाम कोशिश के बाद भी लाश की पहचान नहीं हो सकी है। युवक कौन है और उसने खुदकुशी क्यों की? लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें