उधार की रकम मांगने पर युवक को पीटा
करारी के एक युवक को उधार दी गई रकम वापस मांगना महंगा पड़ा। रकम मांगने पर आरोपित ने पिटाई करते हुए बाइक व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। गुरुवार को भुक्तभोगी ने मामले...
करारी के एक युवक को उधार दी गई रकम वापस मांगना महंगा पड़ा। रकम मांगने पर आरोपित ने पिटाई करते हुए बाइक व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। गुरुवार को भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने पीड़ित को जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
करारी के जमदुआ गांव के सुभाष पुत्र सोहन ने बताया कि निमतापुर गांव के एक युवक ने सालभर पहले उसके भाई से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। युवक ने छह महीने में रकम वापस करने की बात कही थी। एक साल से अधिक का समय बीतने के बाद बुधवार को वह उधार दी गई रकम वापस लेने युवक के घर पहुंचा तो युवक ने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद बाइक व मोबाइल छीन लिया। मोबाइल व बाइक लेने के बाद आरोपितों ने कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। जान बचाकर युवक घर पहुंचा और आपबीती परिजनों को बताई। गुरुवार को भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने करारी इंस्पेक्टर को जांच करके कार्रवाई का निर्देश दिया है।
