एक किलो दो सौ ग्राम गांजा के साथ युवक धराया
मंझनपुर। संवाददाताकरारी कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात सालेपुर गांव के समीप से एक युवक को गांजा के साथ धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी लेते हुए एक किलो दो...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 12 Nov 2023 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें
मंझनपुर। संवाददाता
करारी कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात सालेपुर गांव के समीप से एक युवक को गांजा के साथ धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी लेते हुए एक किलो दो ग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया युवक सिपसैन निवासी सालेपुर बताया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक अर्से से इलाके में गांजा की तस्करी कर रहा था। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हडकंप मच गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
