ट्रैक्टर चालक को युवक ने पीटा, शिकायत
कोखराज कोतवाली के ककोढ़ा गांव में शनिवार की शाम ट्रैक्टर से धान उतारने को लेकर कहासुनी हो...

कोखराज कोतवाली के ककोढ़ा गांव में शनिवार की शाम ट्रैक्टर से धान उतारने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने चालक को बेरहमी से पीट दिया। चालक ने मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के ककोढ़ा निवासी मनोज कुमार पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर चालक है , शनिवार की शाम वह ट्रैक्टर में धान लादकर ट्रेडर्स मालिक के यहां भरवारी गया था । आरोप है कि चार घंटे ट्रैक्टर खड़ा करने के बाद भी धान नही उतरवाया। जिसको लेकर टैक्टर चालक ने ट्रेडर्स मालिक से धान उतरवाने के लिए कहा तो एक दबंग गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। जिससे वह घायल हो गया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। रविवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
