Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWoman Files Complaint Against Neighbouring Village Head Over Land Dispute and Assault
प्रधान व भाइयों पर अश्लील हरकत का आरोप
Kausambi News - कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पड़ोसी गांव के प्रधान पर जमीनी विवाद के कारण पिटाई और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। महिला ने 27 दिसंबर को खेत में घटना का सामना किया। उसने सोमवार को एसपी को...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 11:21 PM

कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि पड़ोसी गांव के प्रधान से उसका जमीनी विवाद है। पीड़िता की मानें तो 27 दिसम्बर की शाम वह खेत गई थी। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद प्रधान ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। प्रधान के ललकारने पर उसके दो भाइयों ने अश्लील हरकत की। पीड़िता ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ एसपी को तहरीर दी है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।