निकाह के 48 वें दिन विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
Kausambi News - मंझनपुर के पिंडरा सहाबनपुर गांव में एक महिला को निकाह के 48वें दिन दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने घर से निकाल दिया। आरोप है कि पति ने चोरी से दूसरी शादी कर ली। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज...

मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर गांव में ब्याही एक महिला को निकाह के 48वें दिन दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि उसके पति ने चोरी से दूसरी शादी भी कर ली। मामले की शिकायत पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की नगमा निशा पुत्री रईश अहमद ने बताया कि उसका निकाह 29 मई 2022 को पिंडरा सहाबनपुर निवासी मुबारक अली से हुआ था। आरोप है कि निकाह के दूसरे दिन से ही दहेज में कार की मांग को लेकर ससुराली प्रताड़ित करने लगे।
इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो 15 जुलाई 2022 को ससुरालीजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद स्त्री धन छीनकर घर से निकाल दिया। लौटकर बिना कार के आने पर जलाकर मार डालने की धमकी दी। इस बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने दूसरी महिला से निकाह कर लिया है, जिससे एक बच्चा भी है। कड़ा धाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पति मुबारक अली, देवर लियाकत अली, नंद रेहाना, नंदोई कैसली अली निवासी सरसई थाना खागा जिला फतेहपुर व दूसरी नंद अफसाना निवासी संग्रामपुर थाना खागा जिला फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




