Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWater Supply Issues in Garouli Village Under Jal Jeevan Mission

अधूरी सप्लाई चालू कर भाग निकला ठेकेदार

Kausambi News - सरसवां ब्लॉक के गरौली गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल टंकी से सप्लाई शुरू की गई है, लेकिन आधी आबादी को ही पानी मिल रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है। ठेकेदार ने आधी अधूरी सप्लाई कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 7 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
अधूरी सप्लाई चालू कर भाग निकला ठेकेदार

सरसवां ब्लॉक के गरौली गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल टंकी से सप्लाई चालू कर दी गई है, लेकिन गांव में आधी आबादी को ही आपूर्ति मिल रही है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। डीएम से मामले की शिकायत की गई है। गरौली गांव के नन्हूलाल, गुड्डू शर्मा, मुन्नूलाल, अशोक कुमार, गणेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार, छेदीलाल, राजशर्मा, दीपक कुमार आदि लोगों ने शुक्रवार को डीएम से शिकायत की। बताया कि गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल टंकी का निर्माण कार्य कराया गया है। पाइप लाइन भी बिछा दी गई है। पेयजल सप्लाई भी चालू कर दी गई है, लेकिन पानी आधी आबादी को ही मिल रही है। आधी आबादी को सप्लाई से पानी नहीं मिल रहा है। आधी अधूरी सप्लाई चालू कर ठेकेदार गायब हो गया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ को कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें