मरम्मतीकरण के दो साल बाद ही छत-दीवार से टपकने लगा पानी
मरम्मतीकरण के दो साल बाद ही नेवादा ब्लाक के सरकारी भवनों की छत टपकने लगी। इससे ब्लॉक कर्मचारी तो परेशान हैं ही। भ्रष्टचार की भी पोल खुल...

मंझनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
मरम्मतीकरण के दो साल बाद ही नेवादा ब्लाक के सरकारी भवनों की छत टपकने लगी। इससे ब्लॉक कर्मचारी तो परेशान हैं ही। भ्रष्टचार की भी पोल खुल गई।
पंचायती राज गठन के दौरान वर्ष 1961 में विकास खंड नेवादा भवन का निर्माण किया गया था। उसके बाद से लाखों रुपये खर्च कर अब तक कई बार मरम्मत का कार्य भी किया जा चुका है। करीब दो साल पहले छह कमरों का क्षेत्र पंचायत मद से 25 लाख रुपये खर्चकर मरम्मत कराया गया था। आरोप है कि कमीशनखोरी के कारण भवन की मरम्मतीकरण में अनदेखी की गई थी। कमरों की ऐसी कोई दीवार नहीं हैं जहां पानी के रिसाव के चलते प्लास्टर टूट कर गिरने लगा है। टपक रही छत के कारण फाइलें भी खराब हो रहीं हैं। ग्राम सचिव फाइलों के ऊपर पालीथिन डालकर बचाने की कोशिश कर रहें हैं। प्रमुख कक्ष की भी छत टपक रही है।
