सीएचसी सिराथू व इस्माइलपुर में डेंगू वार्ड तैयार
Kausambi News - बदलते मौसम के कारण सिराथू जिले में वायरल फीवर का प्रकोप शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और चिकिनगुनिया के मरीजों के लिए सीएचसी सिराथू में छह और इस्माइलपुर में पांच डेंगू वार्ड तैयार किए हैं।...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बदलते मौसम के चलते वायरल फीवर का प्रकोप जिले में शुरू हो गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में दिख रहा है। मौसमी बीमारी डेंगू, चिकिनगुनिया, वायरल फीवर को लेकर सीएचसी सिराथू में छ: व इस्माइलपुर में पांच डेंगू वार्ड शनिवार की दोपहर तक तैयार कर लिए गए हैं। बारिश बाद अब गांवों व कस्बों में वायरल फीवर का प्रकोप होना शुरू हो गया है। इनमें डेंगू के मरीज भी निकलने की सम्भावना बढ़ गई है। ऐसे में सीएमओ डॉ. संजय कुमार की ओर से जिले की सीएचसी में डेंगू वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है।
उनके निर्देश के क्रम में सीएचसी सिराथू अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने छह बेड का इमरजेंसी डेंगू वार्ड बनावार तैयार कर दिया है। इसी तरह सीएचसी इस्माइलपुर अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सऊद ने अपने अस्पताल में पांच बेड का इमरजेंसी डेंगू वार्ड बनवा दिया। इन डेंगू वार्ड में 24 घंटे मच्छर की रोकथाम के लिए बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है। वार्डों में ऑल आउट मार्टिन जैसे लिक्विड लगाए गए हैं। जिससे मच्छर वार्ड में प्रवेश न कर सकें। इसके अलावा वार्ड में डेंगू से संबंधित सारी दवाएं, जांच किट भी इन रखी गई है। दोनों अस्पतालों के अधीक्षकों ने बताया कि इमरजेंसी पड़ने और मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का भी पूरा इंतजाम है। डेंगू के मरीजों को कहीं इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




