
पुरानी रंजिश में भाइयों को बेरहमी से पीटा
संक्षेप: Kausambi News - मंझनपुर में विकास और उसके भाई रमेश पर पड़ोसी भाइयों ने पुरानी बातों को लेकर हमला किया। गाली-गलौज के बाद पिटाई हुई, लेकिन ग्रामीणों ने बचाव किया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, और थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट...
मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के सोनारन का पूरा मजरा कोरियों निवासी विकास पुत्र दुर्गेश ने बताया कि सोमवार को वह पारिवारिक भाई रमेश कुमार के साथ किसी काम से देवीगंज बाजार जा रहा था। गांव के बाहर पहुंचते ही पड़ोसी सगे भाई रामनरेश, दीपचंद व नेमचंद मिल गए और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। साथ रहे भाई को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




