ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीनारा बॉर्डर पर वाहनों की हुई जांच

नारा बॉर्डर पर वाहनों की हुई जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं और बिना काम के घर से बाहर निकलते हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए रविवार...

नारा बॉर्डर पर वाहनों की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 17 May 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं और बिना काम के घर से बाहर निकलते हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए रविवार को नारा के समीप बनाए गए चेक पोस्ट पर पुलिस ने अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की। पुलिस ने एक-एक व्यक्ति के वाहनों के अभिलेख चेक किए। इसके अलावा पुलिस ने बिना मास्क व गमछा के पकड़े गए लोगों का चालान किया। पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। लोगों को घर में ही रहने की नसीहत दी। कहा कि बिना काम के घर से न निकलें। घर में रहते हुए कोरोना की जंग जीती जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें